एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का ताजा अपडेट: प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव के निवास पर आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई। अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस हमले के पीछे कौन था और इसका कारण क्या था। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह हमला 'भाऊ गैंग' की ओर से किया गया था।
हमले की जिम्मेदारी किसने ली?
भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने एल्विश यादव के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रेस नोट साझा करते हुए कहा कि 'आज जो गोली एल्विश यादव के घर चली है, वह हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलवाई है।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आज एल्विश यादव को अपना परिचय दिया है। गैंगस्टर ने आगे कहा कि एल्विश ने सट्टे का प्रचार करके कई परिवारों को बर्बाद किया है।
विदेश में बैठे गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली#ElvishYadav pic.twitter.com/u7yZ2UcAKr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 17, 2025
खबर अपडेट की जा रही है...
You may also like
हेड कोच का खुलासा, बाबर आजम से स्ट्राइक रेट सुधारने को कहा गया
चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्योंˈ ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने परˈ बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
भाजपा के मणिपुर और नागालैंड के संगठन महामंत्री अभय गिरी का स्वागत
सड़क हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत,पति जख्मी